शिव का जपले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है,
तू सांचे दिल से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।bd।
तर्ज – दिल का सुना साज।
अपनेपन की बातें तेरी,
शिव शंकर सुन पाएंगे,
अपना मान ले तू बाबा को,
ये तेरे हो जाएंगे,
कितनों की सुनी बाबा ने,
अब नंबर तेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।bd।
जन्म से पहले भी था तेरा,
आज भी बाबा तेरा है,
समझ सका ना बात तू इतनी,
दोष भी इसमें तेरा है,
पूरे अधिकार से बोल,
ये बाबा मेरा है
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।bd।
तंत्र मंत्र से कुछ लोगों को,
ही शम्भू मिल पाएंगे,
निश्चल मन से याद करो तो,
रिश्ते यूं बन जाएंगे,
बाबा खुद आ ढूंढेंगे,
कहां बालक मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।bd।
कोई कहे शमसान के वासी,
कोई कहे कैलाशी है,
कोई कहे मंदिर में रहते,
कोई कहे रहे काशी है,
‘पवन’ कहे मेरे दिल में,
बाबा का बसेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।bd।
शिव का जपले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है,
तू सांचे दिल से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।bd।
Singer – Suraj Sharma
Lyrics – Pawan Ji Sharma