ये रक्षाबंधन,
सबसे बड़ा त्यौहार है,
बंधवा लो राखी,
बंधवा लो राखी,
बहना का इसमें प्यार है
ये रक्षा बंधन,
सबसे बड़ा त्यौहार है।।
इस राखी के बदले में तुम,
देश की रक्षा करना,
देश-द्रोहियों और बाहर के,
दुश्मन से तुम लड़ना,
अपने प्यारे भैया से,
अपने प्यारे भैया से,
ये कहने का अधिकार है,
ये रक्षा बंधन,
ये रक्षा बंधन,
सबसे बड़ा त्यौहार है।।
कठिन राह में ये राखी,
ही देगी साथ तुम्हारा,
नेक राह पर चलते रहना,
होगा उदय सितारा,
नेक काम करने वालो के,
नेक काम करने वालो के,
स्वागत में संसार है,
ये रक्षा बंधन,
ये रक्षा बंधन,
सबसे बड़ा त्यौहार है।।
बीत गए जो बीत गए दिन,
बीते दिन मत देखो,
आने वाले कैसे अच्छे,
दिन हो बस ये सोचो,
किसी एक के लिए नहीं है,
किसी एक के लिए नहीं है,
सबके लिए बहार है,
ये रक्षा बंधन,
ये रक्षा बंधन,
सबसे बड़ा त्यौहार है।।
सच पूछो तो इस धरती पर,
बहनो की है कमी नहीं,
आगे करो कलाई अपनी,
अपनों की है कमी नहीं,
भाई है खुद्दार तो उसकी,
भाई है खुद्दार तो उसकी,
बहना भी खुद्दार है,
ये रक्षा बंधन,
ये रक्षा बंधन,
सबसे बड़ा त्यौहार है।।
सुबह का भूला शाम घर आए,
तो भी चलो गनीमत है,
धरती तो सबकी सहती है,
ये ईश्वर की नियत है,
बलिहारी कच्चे धागे की.
बलिहारी कच्चे धागे की.
बहनों का उद्धार है,
ये रक्षा बंधन,
ये रक्षा बंधन,
सबसे बड़ा त्यौहार है।।
इस बंधन की रक्षा करने,
वाले लोग भले है,
बहन के आशीर्वाद प्यार से,
कितने लोग बढ़े है,
बहना का भाई की खातिर,
बहना का भाई की खातिर,
ममता और दुलार है,
ये रक्षा बंधन,
ये रक्षा बंधन,
सबसे बड़ा त्यौहार है।।
ये रक्षाबंधन,
सबसे बड़ा त्यौहार है,
बंधवा लो राखी,
बंधवा लो राखी,
बहना का इसमें प्यार है
ये रक्षा बंधन,
सबसे बड़ा त्यौहार है।।
Singer – Kavita Paudwal