मेरे परिवार की रखना,
सदा तुम लाज गुरुजी,
के तेरे चरणों में है,
मेरा परिवार गुरुजी,
मेरे परीवार की रखना,
सदा तुम लाज गुरुजी।।
मेरे बच्चों के सर पर हो,
तेरा हाथ गुरुजी,
बहुत ही प्यारा दिया है,
यह संसार गुरुजी,
तुम सरकारों के हो,
सरकार गुरुजी,
मेरे परीवार की रखना,
सदा तुम लाज गुरुजी।।
मेरे इस घर आंगन को,
सदा खुशहाल ही रखना,
तेरे बच्चे हैं हम तो,
हमें संभाल के रखना,
के तेरे हाथों में है,
मेरी पतवार गुरुजी,
मेरे परीवार की रखना,
सदा तुम लाज गुरुजी।।
आज मैं खुश हूं सुखी हूं,
तेरा धन्यवाद गुरु जी,
तेरी ममता की छाया,
मिली है आज गुरुजी,
के सब के भाग जगाए,
तेरा दरबार गुरुजी,
मेरे परीवार की रखना,
सदा तुम लाज गुरुजी।।
गुरूजी इतना दिया है,
कैसे शुक्र करूं मैं,
जब तक सांस चलेगी,
तेरा ही जिक्र करूँ मैं,
कि तेरी देन है दाता,
हर एक सांस गुरुजी,
मेरे परीवार की रखना,
सदा तुम लाज गुरुजी।।
ओम नमः शिवाय,
शिवजी सदा सहाय,
ओम नमः शिवाय,
गुरुजी सदा सहाय।।
मेरे परिवार की रखना,
सदा तुम लाज गुरुजी,
के तेरे चरणों में है,
मेरा परीवार गुरुजी,
मेरे परीवार की रखना,
सदा तुम लाज गुरुजी।।
Singer – Sonia Arora
Upload By – Neelam