किशोरी मुझको बरसाने,
बसा लोगी तो क्या होगा,
तेरी करुणा के आंचल में,
बिठा लोगी तो क्या होगा,
श्री राधे मुझको बरसाने,
बसा लोगी तो क्या होगा।।
मेरे धन्य भाग्य जब होंगे,
मैं श्री वृन्दावन आऊंगा,
तेरे चरणों की ब्रजरज मैं,
मेरे माथे से लगाऊंगा,
तेरे ब्रज धाम की महिमा,
बता दोगी तो क्या होगा,
श्री राधे मुझको बरसाने,
बसा लोगी तो क्या होगा।।
तेरे चरणों में रहकर के,
मेरा जीवन सुधर जायेगा,
तेरे ब्रजधाम में रहकर,
मेरा जीवन सुधर जायेगा,
मुझे भक्ति की शक्ति में,
मिला लोगी तो क्या होगा,
श्री राधे मुझको बरसाने,
बसा लोगी तो क्या होगा।।
तुम्हारे नाम की महिमा,
तुम्हारा ‘बिन्नु’ गाता है,
तुम्ही तो हो दया की मूरत,
तुम्हारा नाम गाता है,
तुम्हारे नाम की महिमा,
बता दोगी तो क्या होगा,
श्री राधे मुझको बरसाने,
बसा लोगी तो क्या होगा।।
किशोरी मुझको बरसाने,
बसा लोगी तो क्या होगा,
तेरी करुणा के आंचल में,
बिठा लोगी तो क्या होगा,
श्री राधे मुझको बरसाने,
बसा लोगी तो क्या होगा।।
Singer – Brijrasik Pt. Vinod Sharma
7895192859