दो पहिये की गाड़ी तेरी,
हँसला गाड़ीवान,
डगर पर चलती है,
इंजन इसका गजब बनाया,
कारीगर करतार,
डगर पर चलती है।।
देखे – जीवन तो भैया एक रेल है।
पाप धर्म दो पटड़ी है,
गाड़ी आती जाती है,
कर्म का सिग्नल लगता है,
गाड़ी वहीँ रुक जाती है,
लख चौरासी स्टेशन को,
करती है यह पार,
डगर पर चलती है।।
नौ दस मास बनाने में,
इस गाड़ी को लगते है,
हाड़ मांस के पिंजरे में,
पल पल गाड़ी रचती है,
इस गाड़ी में पुरजे लगे है,
नो नाड़ी दस द्वार,
डगर पर चलती है।।
सात से पाँच लगे डिब्बे,
मन का इंजन लगता है,
उदर की अग्नि में भाई,
दो टेम कोयला लगता है,
भजन बैटरी इस गाड़ी का,
दूर करे अंधियार,
डगर पर चलती है।।
ज्ञानीराम जी गार्ड बने,
हाथ मे झंडी रखते है,
बुद्धिराम चेकर इसका,
टिकट चेक वो करते है,
कहे ‘आलूसिंह’ इस गाड़ी को,
समझे समझणहार,
डगर पर चलती है।।
दो पहिये की गाड़ी तेरी,
हँसला गाड़ीवान,
डगर पर चलती है,
इंजन इसका गजब बनाया,
कारीगर करतार,
डगर पर चलती है।।
प्रेषक – जगदीश प्रसाद शर्मा।
8890089022