सबसे पहले तुम्हे मनाये,
रात और दिन हर रोज,
किरपा तेरी मुझ पर है,
मैं करता हूँ मौज,
बाबा गणपति की फ़ौज,
करेगी मौज।।
तर्ज – कान्हा रे कान्हा रे ओ प्यारे कान्हा।
जब से मैंने माना तुझको,
बदली मेरी सोच,
मैं हूँ तेरा स्टूडेंट और,
तू है मेरा कोच,
बाबा गणपती की फौज,
करेगी मौज।।
देखो गणपति आयो,
संग सिद्धि सिद्धि लायो,
मोरा सोया भाग जगायो रे,
मोरे अंगना गजानन आयो रे।
जलते थे जो मुझसे बाबा,
बज गयी उनकी बैंड,
चाहे कुछ भी कहे जमाना,
मैं हूँ तेरा फैन,
बाबा गणपति फैन,
बाबा गणपति फैन।।
सबसे पहले तुम्हे मनाये,
रात और दिन हर रोज,
किरपा तेरी मुझ पर है,
मैं करता हूँ मौज,
बाबा गणपति की फ़ौज,
करेगी मौज।।
Singer & Lyrics – Kishan Bhagat