आओ पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं।
दोहा – सदा भवानी दाहिनी,
सन्मुख आदि गणेश,
पांच देव रक्षा करे,
ब्रह्मा विष्णु महेश।
आओ पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं,
हम आदि गणेश मनाएं,
हम आदि गणेश मनाएं,
श्रद्धा भक्ति विश्वास से,
हम अपने घर में बुलाएं,
आओं पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं।।
देखें – मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।
चन्दन की चौकी को,
फूलों से खूब सजाएँ,
फिर गणपति की मूरत को,
उस आसन पर बैठाएं,
रोली चन्दन से माथे पर,
मिलकर के तिलक लगाएं,
आओं पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं।।
पान फूल फल लड्डू,
मेवे का थाल सजाएँ,
फिर जी भर के गणपति को,
इन सबका भोग लगाएं,
केसर का दूध बना के,
श्रद्धा से इन्हे पिलायें,
आओं पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं।।
रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ,
‘दत्ता’ कहता घर आएं,
जो गणपति जी को पूजे,
वो मनवांछित फल पाए,
‘राहुल’ फ़कीर बन के,
भक्ति में लीन हो जाए,
आओं पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं।।
Singer – Rahul Kakkar