आया तेरा जन्मदिन सांवरे,
मेरे रुकते नहीं है अब पाँव रे,
मेरे रुकते नहीं है अब पाँव रे,
मुझे आना है अब तेरे गांव रे,
मुझे आना है अब तेरे गांव रे,
मेरे रुकते नहीं है अब पाँव रे।bd।
श्याम प्रेमियों पे छाई,
सांवरे की मस्ती,
नाचते है झूम झूम,
भूल अपनी हस्ती,
ऐसा तुझसे है अपना लगाव रे,
ऐसा तुझसे है अपना लगाव रे,
मेरे रुकते नहीं है अब पाँव रे।bd।
दुल्हन सी लागे प्यारी,
खाटू नगरिया,
मंदिर सजा है बैठा,
सजके सांवरिया,
मुझ पे सांवर ने डाला प्रभाव रे,
मुझ पे सांवर ने डाला प्रभाव रे,
मेरे रुकते नहीं है अब पाँव रे।bd।
भजनों की मस्ती में,
भजनों की धूम में,
कोई आया नाच नाच,
चौखट को चूमने,
प्रेमी नाच रहे बन कर के बावरे,
प्रेमी नाच रहे बन कर के बावरे,
मेरे रुकते नहीं है अब पाँव रे।bd।
श्याम का जन्मदिन,
मिलके मनाएंगे,
खुशियों से ‘रोमी’ हम,
झोली भरवाएंगे,
मांगे ‘संजय’ ये चरणों की छाव रे,
मांगे ‘संजय’ ये चरणों की छाव रे,
मेरे रुकते नहीं है अब पाँव रे।bd।
आया तेरा जन्मदिन सांवरे,
मेरे रुकते नहीं है अब पाँव रे,
मेरे रुकते नहीं है अब पाँव रे,
मुझे आना है अब तेरे गांव रे,
मुझे आना है अब तेरे गांव रे,
मेरे रुकते नहीं है अब पाँव रे।bd।
Singer – Sanjay Pareek
Lyrics – Sardar Romi Ji