हे योगेश्वर हे प्राणेश्वर,
हे जगदीश्वर नमो नमो।।
ज्ञान के दाता कर्म के दाता,
भाग्य विधाता नमो नमो,
हे योगेंश्वर हे प्राणेश्वर,
हे जगदीश्वर नमो नमो।।
ज्ञान वैराग्य का दीप जला दो,
भक्ति में तन मन को लगा दो,
हे योगेंश्वर हे प्राणेश्वर,
हे जगदीश्वर नमो नमो।।
आत्म तत्व का बोध करा दो,
माया का यह भ्रम समझा दो,
हे योगेंश्वर हे प्राणेश्वर,
हे जगदीश्वर नमो नमो।।
हे योगेश्वर हे प्राणेश्वर,
हे जगदीश्वर नमो नमो।।
स्वर – श्री हितेन्द्र कृष्ण जी महाराज।
7089500981