जब हार के दर पर जाएगा,
तुझे श्याम नजर आ जाएगा,
नजरों से ये कृपा की बरसात करेगा,
बाबा खाटू वाला तुझसे बात करेगा,
बाबा खाटु वाला तुझसे बात करेगा।।
अगर प्रेम होगा तेरी ओर से,
ये बंध जाएगा प्रेम की डोर से,
जो दिल से जुड़ेगी तेरी भावना,
करेगा यह पूरी मनोकामना,
बिठा गोद में तुझको फिर ये लाड़ करेगा,
बाबा खाटु वाला तुझसे बात करेगा।।
तू आंखों से पर्दा हटा तो सही,
समर्पण में श्रद्धा मिला तो सही,
इसी वक्त होगा चमत्कार भी,
तेरे साथ देखेगा संसार भी,
गौर तेरी अर्जी पे हाथों हाथ करेगा,
बाबा खाटु वाला तुझसे बात करेगा।।
तुझे जिस घड़ी इसकी दरकार हो,
तेरे सामने श्याम साकार हो,
समझ जाएगा जो भी हो माजरा,
पकड़ लेगा हाथों को तब सांवरा,
यही तेरी रक्षा ‘अन्नू’ दिन रात करेगा,
बाबा खाटु वाला तुझसे बात करेगा।।
जब हार के दर पर जाएगा,
तुझे श्याम नजर आ जाएगा,
नजरों से ये कृपा की बरसात करेगा,
बाबा खाटू वाला तुझसे बात करेगा,
बाबा खाटु वाला तुझसे बात करेगा।।
Singer – Ajay Sharma Dausa
8058901364