है फतेहपुर में जन्म लिया वो,
रंग रंगीला राजस्थान,
नाम है जिनका मंजू बाईसा,
शक्ति स्वरूपा लक्ष्मी समान,
श्री बाबोसा है जिनके प्राण,
मंजू बाईसा हमारी शान,
रखती हमेशा सबका ध्यान,
करती सदा वो बस कल्याण,
है आया रे आया रे आया,
जन्मदिन मंजू बाईसा का,
है लाया रे लाया रे लाया,
खुशियाँ देखो बाजे ढोल ढमाका,
हैप्पी बर्थ डे टू यु बाईसा,
हैप्पी बर्थ डे टू यु।।
फुलरिया दूज की मंगल बेला,
अँगना हमारे आई है,
जन्मदिवस है बाईसा का,
चहुँ ओर खुशियाँ छाई है,
श्री बाबोसा की है वो दुलारी,
भक्तो के कल्याण की उठाई जिम्मेदारी,
शक्ति स्वरूपा है बाईसा हमारी,
सबसे जुदा है सबसे है न्यारी,
है आया रे आया रे आया,
जनमदिन मंजू बाईसा का,
है लाया रे लाया रे लाया,
खुशियाँ देखो बाजे ढोल ढमाका,
हैप्पी बर्थ डे टू यु बाईसा,
हैप्पी बर्थ डे टू यु।।
माँ की ममता पिता और प्यार,
जिनमे हमने पाया है,
बाबोसा भगवान का जिनके,
सँग चलता साया है,
बाबोसा की भक्ति है जीवन में,
श्री बाबोसा जिनके मन दर्पण में,
ऐसी बाईसा के चरणन में,
दिलबर करदु सब अर्पण मैं,
जनमदिन मंजू बाईसा का,
है लाया रे लाया रे लाया,
खुशियाँ देखो बाजे ढोल ढमाका,
हैप्पी बर्थ डे टू यु बाईसा,
हैप्पी बर्थ डे टू यु।।
है फतेहपुर में जन्म लिया वो,
रंग रंगीला राजस्थान,
नाम है जिनका मंजू बाईसा,
शक्ति स्वरूपा लक्ष्मी समान,
श्री बाबोसा है जिनके प्राण,
मंजू बाईसा हमारी शान,
रखती हमेशा सबका ध्यान,
करती सदा वो बस कल्याण,
है आया रे आया रे आया,
जन्मदिन मंजू बाईसा का,
है लाया रे लाया रे लाया,
खुशियाँ देखो बाजे ढोल ढमाका,
हैप्पी बर्थ डे टू यु बाईसा,
हैप्पी बर्थ डे टू यु।।
गायिका – ममता राऊत (प्लेबैक सिंगर)।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365
प्रेषक – श्री हर्ष व्यास मुम्बई।
( म्यूजिक डायरेक्टर एवम कंपोजर )
मो . 9820947184