क्यों हम तेरे दीवाने हुए,
हमें कुछ भी समझ नहीं आता है,
जितना इसे चाहूं सुलझाना,
उतना ही उलझता जाता है,
करता हूं याद तुम्हे इतना,
हर याद पे तेरा नाम लिखा,
कुछ तो है ऐसा पागलपन,
हर सांस पे तेरा नाम लिखा,
देखोगे नज़रे मिलाके जो,
आंसू पे जय श्री श्याम लिखा।bd।
माना मुझमें अवगुण है कई,
माया में अटका परिंदा हूं,
जाने अनजाने जो भूल हुई,
मै उसके लिए शर्मिंदा हूं,
देखोगे झांक के जो दिल में,
हर कतरे पे तेरा नाम लिखा,
कुछ तो है ऐसा पागलपन,
हर सांस पे तेरा नाम लिखा।bd।
कुछ अच्छे कर्म किए होंगे,
उसका ही फल ये पाया है,
मेरे जैसे पापी को भी,
पलकों पे तुमने बिठाया है,
कहता है ‘मोहित’ बस इतना,
हर शब्द पे धन्यवाद लिखा,
कुछ तो है ऐसा पागलपन,
हर सांस पे तेरा नाम लिखा।bd।
क्यों हम तेरे दीवाने हुए,
हमें कुछ भी समझ नहीं आता है,
जितना इसे चाहूं सुलझाना,
उतना ही उलझता जाता है,
करता हूं याद तुम्हे इतना,
हर याद पे तेरा नाम लिखा,
कुछ तो है ऐसा पागलपन,
हर सांस पे तेरा नाम लिखा,
देखोगे नज़रे मिलाके जो,
आंसू पे जय श्री श्याम लिखा।bd।
Singer – Anjali Dwivedi