रात कल सांवरे का ख्वाब आया,
गलतियों का मेरे हिसाब आया।bd।
तर्ज – तुमको देखा तो ये ख़याल।
श्याम क्या बात है जो रूठ गए,
श्याम क्या बात है जो रूठ गए,
तू गुनहगार है जवाब आया,
गलतियों का मेरे हिसाब आया।bd।
मैं तो पुतला हूँ प्रभु खामी भरा,
मैं तो पुतला हूँ प्रभु खामी भरा,
बेवजह मुझमें क्यों रुवाब आया,
गलतियों का मेरे हिसाब आया।bd।
गर खता है मुझे सजा दे दो,
गर खता है मुझे सजा दे दो,
कौन सा मैं कोई नवाब आया,
गलतियों का मेरे हिसाब आया।bd।
रात कल सांवरे का ख्वाब आया,
गलतियों का मेरे हिसाब आया।bd।
Singer – Shubham Rupam
ये भी देखें – काल रात ने सपनों आयो।