ओ बाबा किरपा मैं तेरी,
हरदम पाता रहूं,
तू लिखवाता रहे,
और मैं गाता रहूं।।
देखा जबसे तुने,
कमाल हो गया है,
सूखा हुआ बाग,
गुलजार हो गया है,
ओ बाबा गुणगान तेरा,
यूं ही गाता रहूं,
तू लिखवाता रहे,
और मैं गाता रहूं।।
तस्वीर तेरी पर,
ये दिल आ गया है,
सच कह रहा हूं बाबा,
मन आ गया है,
ओ बाबा तेरी ही नगरी में,
आता रहूं,
तू लिखवाता रहे,
और मैं गाता रहूं।।
किस्मत पर नहीं मुझे,
तुम पे भरोसा,
‘लकी’ को तूने बाबा,
पाला और पोसा,
ओ बाबा चौखट पे सिर,
मैं झुकाता रहूं,
तू लिखवाता रहे,
और मैं गाता रहूं।।
ओ बाबा किरपा मैं तेरी,
हरदम पाता रहूं,
तू लिखवाता रहे,
और मैं गाता रहूं।।
Lyrics – Lucky Shukla
9509400214