बालक तेरा हूँ,
गले से लगा ले मेरे श्याम,
पूरा ये बाबा मेरा,
पूरा ये बाबा मेरा,
कर दे अरमान,
बालक तेरा हूँ,
गले से लगा ले मेरे श्याम।
तर्ज – किस्मत वालों को।
कबसे मैं तुझे ढूँढ रहा बाबा,
खाटु वाले श्याम धणी दाता,
कबसे मैं तुझे ढूँढ रहा बाबा,
खाटु वाले श्याम धणी दाता,
अपने बालक को बाबा,
अपने बालक को बाबा,
यूँ मत बिसार,
बालक तेरा हूं,
गले से लगा ले मेरे श्याम।
हार रहा जीवन से मैं बाबा,
आकर तुम मुझे जीत दिला जाओ,
हार रहा जीवन से मैं बाबा,
आकर तुम मुझे जीत दिला जाओ,
हारे के सहारे आओ,
हारे के सहारे आओ,
जग के भरतार,
बालक तेरा हूं,
गले से लगा ले मेरे श्याम।
निर्धन को धनवान बनाते हो,
रोगी को बलवान बनाते हो,
निर्धन को धनवान बनाते हो,
रोगी को बलवान बनाते हो,
दुःख के अँधेरे बाबा,
दुःख के अँधेरे बाबा,
मेरे मिटाओ,
बालक तेरा हूं,
गले से लगा ले मेरे श्याम।
बालक तेरा हूँ,
गले से लगा ले मेरे श्याम,
पूरा ये बाबा मेरा,
पूरा ये बाबा मेरा,
कर दे अरमान,
बालक तेरा हूँ,
गले से लगा ले मेरे श्याम।
यह भजन मेरे द्वारा लिखा गया है।
आशा है सभी श्याम प्रेमियों को पसंद आया होगा।
**- जय श्री श्याम -**