बाबा आया हैं,
आज मेरा बाबा आया है,
शिरडी से आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
।साईं के 11 वचन।
(1) जो शिरडी मे आयेगा,
आफत दूर भगायेगा।
बाबा आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
(2) चढे समाधी की सीढी पर,
पैर तले दुख की पीढी पर।
बाबा आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
(3) त्याग शरीर चला जाऊंगा,
भक्त हेतू दौड़ा आऊंगा।
बाबा आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
(4) मन मे रखना दृढ विश्वाश,
करे समाधी पूरी आस।
बाबा आया हैं,
आज मेरा बाबा आया है।।
(5) मुझे सदा जीवित ही जानो,
अनुभव करो सत्य पहचानो।
बाबा आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
(6) मेरी शरण आ खाली जाये,
हो तो कोई मुझे बताये।
बाबा आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
(7) जैसा भाव रहा जिस जन का,
वैसा रूप हुआ मेरे मन का।
बाबा आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
(8) भार तुम्हारा मुझ पर होगा,
वचन ना मेरा झूठा होगा।
बाबा आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
(9) आ सहायता लो भरपूर,
मो मांगा वो नहीं है दूर।
बाबा आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
(10) मुझ मे लीन वचन मन काया,
उसका ऋण ना कभी चुकाया।
बाबा आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
(11) धन्य धन्य वह भक्त अनन्य,
मेरी शरण तज जिसे ना अन्य।
बाबा आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
बाबा आया हैं,
आज मेरा बाबा आया है,
शिरडी से आया है,
आज मेरा बाबा आया है।।
गायक – श्री मुरारी ‘लाल’ गुप्ता।
संपर्क – +91 9917555599
“यह भजन भजन डायरी ऍप द्वारा,
जोड़ा गया है।
आप भी अपना भजन जोड़ सकते है।”