भरी सभा में नाचण लाग्या,
महिमा सिन्दूर की समझावण लाग्या,
गले लगा लो मेरे राम,
बजरंगी लाल लाल हो गया।।
मैया जो मस्तक पे लगाए,
उसे लगा के आया,
लाल सिन्दूर तुझे प्यारा है,
मैया ने समझाया,
मैया तो थोड़ा थोड़ा लगाए,
चुटकी में लेकर मस्तक चढ़ाये,
मैंने किया है अस्नान,
बजरंगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम,
बजरंगी लाल लाल हो गया।।
मसल मसल के मेरे प्रभु जी,
सारे कंठ लगाया,
तेरा प्यारा बन जाऊंगा,
मेरे मन में आया,
मुझको ये पहले,
क्यों न बताया,
तूने प्रभु जी क्यों ना समझाया,
मैया का मानूंगा अहसान,
बजरंगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम,
बजरंगी लाल लाल हो गया।।
हनुमान की भोलेपन पे,
गद गद हो गए राम,
इस दुनिया में तेरे जैसा,
भक्त नही हनुमान,
सीता से ज्यादा प्यार करूँगा,
हरदम तुम्हारे संग रहूँगा,
देता हूँ तुझको जुबान,
बजरंगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम,
बजरंगी लाल लाल हो गया।।
जो तुझ पर सिंदूर चढ़ाए,
उस पर कृपा करूँगा,
‘बनवारी’ तेरे भक्तो का,
सारा काम करूँगा,
बांह पकड़ कर गले लगाया,
आखो मैं आंसू दिल भर आया,
मिले भक्त भगवान,
बजरंगी लाल लाल हो गया,
गले लगा लो मेरे राम,
बजरंगी लाल लाल हो गया।।
भरी सभा में नाचण लाग्या,
महिमा सिन्दूर की समझावण लाग्या,
गले लगा लो मेरे राम,
बजरंगी लाल लाल हो गया।।
Singer : Manish Tiwari
Suggetion : Sanjeev Sharma