आई रे आई अंजनशलाका आई रे,
आई आई पुणे नगरी माय,
छाई रे छाई खुशियाँ छाई रे,
छाई छाई हेमकुंज जैन संघ रे माय,
प्रभु प्रतिस्ठा मनोहार है,
श्री संघ में हर्ष अपार है,
हो रहियो स्वप्न्न साकार,
बोलो रे पार्श्व प्रभु री जय जयकार।।
लागी रे लागी लगनी लागी रे,
हिवडा में वसिया पारसनाथ,
जागी रे जागी भक्ति ज्योत जागी रे,
मन्दिर बणवायो म्हारा नाथ,
विनती सुनलो ये हमारी,
प्रभु कृपा बरसे तुम्हारी,
मंदिर बाणियो है यो विशाल,
पधारो दादा बस आपरो है इंतजार।।
आवो रे आवो सखियां आवो रे,
गावो रे मंगल गीत,
नगरी सजाओ तोरण बंधाओं रे,
आया है मनडा रा मीत,
अँगना में रंगोली सजाओ,
दीप जला दिवाली मनाओ,
झूमो झूमो नाचो रे आज,
आया है शंखेश्वर पारसनाथ।।
होगी जब ये प्रभु की प्रतिस्ठा,
उड़ेगा रंग गुलाल,
निज मन्दिर में आएंगे प्रभुवर,
माँ वामा के लाल,
देगे बधाई हम सब मिलकर,
साथ निखिल के स्तवनो को गाकर,
“दिलबर” होगी जयकार,
ये गूंजेगा जयकारों से दरबार,
आई रे आई अंजनशलाका आई रे,
आई आई पुणे नगरी माय।।
गायक – निखिल सोनिगरा मुम्बई।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365