आज की बधाई,
राजा दशरथ राय के,
दशरथ राय के,
दशरथ राय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
गंगा और जमुना फुले,
अति सुख पाय के,
सरयू तो ऐसे फुले,
सरयू तो ऐसे फुले,
हरि को नहलाय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
चंपा और चमेली फुले,
अति सुख पाय के,
मोगरो तो ऐसे फुले,
मोगरो तो ऐसे फुले,
हरि चरण जाय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
लडडू और पेडे़ फुले,
अति सुख पाय के,
रोलो चावल ऐसे फुले,
रोलो चावल ऐसे फुले,
हरि मुख जाय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
बह्मा और शंकर फुले,
अति सुख पाय के,
नारद तो ऐसे फुले,
नारद तो ऐसे फुले,
वीणा को बजाय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
आज की बधाई,
राजा दशरथ राय के,
दशरथ राय के,
दशरथ राय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
स्वर – संत श्री अमृतराम जी महाराज।
Upload by – keshav
https://youtu.be/ccqoGKdxkp4