आप आए हमारे आँगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम,
जो ख़ुशी है बयाँ करुँ कैसे,
जो ख़ुशी है बयाँ करुँ कैसे,
भाव पुष्पांजलि करुँ अर्पण,
आप आए हमारे आंगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम।।
तर्ज – ऐसा क्या काम किया मैंने तेरा।
फूल राहों में जो सजाए है,
मन की बगिया से हमने लाए है,
आप आए तो यूँ लगा जैसे,
चाँद तारे जमीं पे आए है,
वक़्त भी आज जैसे थम सा गया,
आपके आने से मेरे प्रियतम,
आप आए हमारे आंगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम।।
आपके नाम जिन्दगी अपनी,
आपके नाम हर ख़ुशी अपनी,
आपकी मुस्कुराहटों पर मैं,
वार दूँ सारी जिन्दगी अपनी,
आरती आपकी उतारूँ मैं,
और दिल आपका करे वंदन,
आप आए हमारे आंगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम।।
आप आए हमारे आँगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम,
जो ख़ुशी है बयाँ करुँ कैसे,
जो ख़ुशी है बयाँ करुँ कैसे,
भाव पुष्पांजलि करुँ अर्पण,
आप आए हमारे आंगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम।।
गायक – मनीष कुमार मानस।
9955017179
https://youtu.be/3xdhNtvldL0