आरती करो हरिहर की करो,
नटवर की ,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की।।
देखे – ॐ जय शिव ओमकारा।
सिर पर शशि का मुकुट संवारे,
तारों की पायल झनकारे,
धरती अम्बर डोले तांडव,
लीला से नटवर की,
आरती करो शंकर।
आरती करो हरि-हर की करो,
नटवर की ,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की।।
फणि का हार पहनने वाले,
शम्भू है जग के रखवाले,
सकल चराचर अगजग नाचे,
ऊँगली पर विषधर की,
आरती करो शंकर की।
आरती करो हरि-हर की करो,
नटवर की ,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की।।
महादेव जय जय शिवशंकर,
जय गंगाधर जय डमरूधर,
हे देवो के देव मिटाओ,
तुम विपदा घर घर की,
आरती करो शंकर की।
आरती करो हरि-हर की करो,
नटवर की ,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की।।
आरती करो हरिहर की करो,
नटवर की ,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की।।
Very good
इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।
Bahut Sundar Laga