आता हो तो आजा मोहन,
मत ना देर लगईये तू,
तेरे भगत पर विपदा भारी,
आ के लाज बचइये तू,
आता हो तो आजा मोहन।।
नरसी ने तेरा ध्यान लगाया,
पटड़े पर खड़ा तू पाया,
हर नंदी को चीर उड़ाया,
सपा पहर बरसे माया,
मैं भी तेरा दास हूं मोहन,
मेरी धीर बँधईये तू,
तेरे भगत पर विपदा भारी,
आ के लाज बचइये तू,
आता हों तो आजा मोहन,
मत ना देर लगईये तू।।
द्रोपत की तूने लाज बचाई,
दिल से तेरा जब तू कन्हाई,
चिर बढ़ाना दिया दिखाई,
नहीं होने दी लोग हसाई,
तेरी सूरत दिल में समाई,
दर्श दिखा कर जाइए तू,
तेरे भगत पर विपदा भारी,
आ के लाज बचइये तू,
आता हों तो आजा मोहन,
मत ना देर लगईये तू।।
भाग लिखा क्यों मेरा हीणा,
मुश्किल हो रहा बिल्कुल जीना,
भावे कोन्या खाना-पीना,
दुख ने मेरा चैन भी छीना,
भूल गया मेरी सुध भी लीना,
दिल से ना बिसरइये तू,
तेरे भगत पर विपदा भारी,
आ के लाज बचइये तू,
आता हों तो आजा मोहन,
मत ना देर लगईये तू।।
तेरे बिना मेरा कौन सहारा,
मतलब का है जग यह सारा,
सतन खटाना भजन बनारा,
रामेश्वर गुरु ज्ञान शिखारा,
लालाराम तेरी महिमा गारा,
सभी का साथ निभाई है तू,
तेरे भगत पर विपदा भारी,
आ के लाज बचइये तू,
आता हों तो आजा मोहन,
मत ना देर लगईये तू।।
आता हो तो आजा मोहन,
मत ना देर लगईये तू,
तेरे भगत पर विपदा भारी,
आ के लाज बचइये तू,
आता हो तो आजा मोहन।।
Sent By – mohit
7017513779
Video Not Available. We’ll Add Soon.