आया दिन है मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।
तर्ज – लेके पहला पहला प्यार।
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
दिन दुखी के भाग्य विधाता,
बाबा शिव शंकर अवतार,
देते सबके काज सवार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।
आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।
हनुमत प्यारे राम दुलारे,
लखन लाल के प्राण उबारे,
ये है राम के आज्ञाकार,
खुशियां देवे अपरम्पार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।
आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।
द्वार पे जो भी आए सवाली,
जाता नहीं है कोई भी खाली,
दुर्गम काज बनावनहार,
कर लो विनती बारम्बार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।
आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।
शंकर सुवन केसरी नंदन,
सुर नर इनका करते वंदन,
करते सबका बेड़ा पार,
बाबा जीवन के आधार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।
आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।
Pleas I like only marwadi desi bhajan