आया खाटू वाला देखो,
लीले चढ़ आया रे आया रे,
आए मेरे पालनहारे,
हम दिनों के सहारे,
आया खाटू वाला देखों,
लीले चढ़ आया रे आया रे।।
तर्ज – आया रे खिलोने वाला खेल।
हमने बाबा की,
आज ज्योत जगाई,
आने की खुशियों में,
पलकें हैं बिछाई,
अहलवती के लाले,
भक्तों के रखवाले,
आया खाटू वाला देखों,
लीले चढ़ आया रे आया रे।।
अपने भक्तों की,
क्यों लेते परीक्षा,
अब तो बोल दो क्या,
तुम्हारी है इच्छा,
रो रो कर हम हारे,
तुझको आज पुकारे,
आया खाटू वाला देखों,
लीले चढ़ आया रे आया रे।।
तेरी श्याम कृपा है,
बड़ी ही निराली,
कहे ‘गोपाल’ भर दे,
सबकी झोलियां खाली,
कर दो मन की प्यारे,
हो बाबा श्याम हमारे,
आया खाटू वाला देखों,
लीले चढ़ आया रे आया रे।।
आया खाटू वाला देखो,
लीले चढ़ आया रे आया रे,
आए मेरे पालनहारे,
हम दिनों के सहारे,
आया खाटू वाला देखों,
लीले चढ़ आया रे आया रे।।
Singer: Mandeep Jangra
लेखक – हेमंत गोयल गोपाल।