आया सावन झूला झूले,
राधा कुंज बिहारी से,
कुंज बिहारी से,
राधा कुंज बिहारी से,
आया सावन झुला झुले,
राधा कुंज बिहारी से।bd।
झूल रही है राधा प्यारी,
झूला दे रहे कुंज बिहारी,
झूल रही है राधा प्यारी,
जोड़ी लागी कितनी प्यारी,
नैन मिला लिए कान्हा ने,
वृषभान दुलारी से,
आया सावन झुला झुले,
राधा कुंज बिहारी से।bd।
सावन की रुत है मतवारी,
मुरली की धुन लागे प्यारी,
सावन की रुत है मतवारी,
झूम रही हैं सखियां सारी,
नाच रही ग्वालो की टोली,
प्रेम खुमारी से,
आया सावन झुला झुले,
राधा कुंज बिहारी से।bd।
ब्रह्मा विष्णु शंकर प्यारे,
सूरज चंदा और सितारे,
ब्रह्मा विष्णु शंकर प्यारे,
देख रहे सावन के नजारे,
इंद्रदेव भी बरस रहे है,
खूब तैयारी से,
आया सावन झुला झुले,
राधा कुंज बिहारी से।bd।
रिमझिम बरस रहा है पानी,
भीग रही है राधा रानी,
भीग रही है राधा रानी,
बनकर कान्हा की दीवानी,
‘राही’ कृपा पा गाए,
देखो कृष्ण मुरारी से,
आया सावन झुला झुले,
राधा कुंज बिहारी से।bd।
आया सावन झूला झूले,
राधा कुंज बिहारी से,
कुंज बिहारी से,
राधा कुंज बिहारी से,
आया सावन झुला झुले,
राधा कुंज बिहारी से।bd।
Singer – Upasana Mehta