अच्छा भी बहुत है,
हमें प्यारा भी बहुत है,
इक तेरी दुआओं का,
इक तेरी दुआओं का,
सहारा भी बहुत है,
अच्छा भी बहूत है,
हमें प्यारा भी बहुत है।।
किसको जीने की तमन्ना है,
उम्र भर मोहन,
किसको जीने की तमन्ना है,
उम्र भर मोहन,
दो पल जो तेरे पास,
दो पल जो तेरे पास,
गुजारा ही बहुत है,
इक तेरी दुआओं का,
इक तेरी दुआओं का,
सहारा भी बहुत है,
अच्छा भी बहूत है,
हमें प्यारा भी बहुत है।।
ये और बात है की,
घर मेरा कुछ छोटा है,
ये और बात है की,
घर मेरा कुछ छोटा है,
तेरे रहने के खातिर,
तेरे रहने के खातिर,
दिल हमारा ही बहुत है,
इक तेरी दुआओं का,
सहारा भी बहुत है,
अच्छा भी बहूत है,
हमें प्यारा भी बहुत है।।
“तुम्हारी नजर का इशारा मिले,
ज़माने की मैं हर कसम तोड़ दूँ,
तुम्हारे सिवा है सहारा कोई,
अभी इस घड़ी ये वहम तोड़ दूँ,
जो रस्ता तेरे दर को जाता नहीं,
बड़े भूल कर जो कदम मोड़ लूँ,
मगर इतने पर जो ना तुम दो सदा,
पटक कर तेरे दर ये सर फोड़ लूँ।”
मुझे आप के चेहरे,
मुझे आप के चेहरे,
का नजारा ही बहुत है,
इक तेरी दुआओं का,
सहारा भी बहुत है,
अच्छा भी बहूत है,
हमें प्यारा भी बहुत है।।
अच्छा भी बहुत है,
हमें प्यारा भी बहुत है,
इक तेरी दुआओं का,
इक तेरी दुआओं का,
सहारा भी बहुत है,
अच्छा भी बहूत है,
हमें प्यारा भी बहुत है।।
Singer – Kishan Kumar