ये आँखों का काजल,
केश हो जैसे बादल,
देखूं इन्हे बार बार,
ऐसे है हमारे राधारमण सरकार,
ऐसे है हमारे राधारमन सरकार।bd।
बांकी अदाओं पे मैं वारि वारि,
मुखड़े को देख जाऊं बलिहारी,
जाऊं बलिहारी, जाऊं बलिहारी,
मधुर मुस्काना और,
मुरली बजाना,
लुटे ये दिल का करार,
ऐसे है हमारे राधारमन सरकार।bd।
ये अधरों पे मुरली धारे हुए है,
मेरे मन को भाए हुए है,
भाए हुए है, भाए हुए है,
दिन रेन मैं आऊं,
और तुमको ही पाऊं,
कीजिये ‘श्याम’ पे उपकार,
ऐसे है हमारे राधारमन सरकार।bd।
ये आँखों का काजल,
केश हो जैसे बादल,
देखूं इन्हे बार बार,
ऐसे है हमारे राधारमण सरकार,
ऐसे है हमारे राधारमन सरकार।bd।
Singer – Devi Chitralekha Ji