अखियां हो रही लाल गुलाल,
श्याम मेरे घर अब आओगे,
घर कब आओगे श्याम,
मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।।
बाट निहारत थक गए नैना,
तुम बिन मोहे पड़त नाहीं चैना,
क्यों भूले नंदलाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।।
तुमसे नेह लगाई ओ रसिया,
मन हर लीनो मेरो मन बसिया,
नटखट हो नंदलाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।।
मन में ज्वाला आँखों में पानी,
किससे कहूँ दुःख दर्द कहानी,
विरह व्यथित भयो हाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।।
तुम्हरे दर पे जो कोई आया,
मनवांछित फल तुरंत ही पाया,
रखियो म्हारो खयाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।।
अखियां हो रही लाल गुलाल,
श्याम मेरे घर अब आओगे,
घर कब आओगे श्याम,
मेरे घर कब आओगे,
बोलो बोलो मदन गोपाल,
श्याम मेरे घर कब आओगे।।
Singer – Mansi Agarwal