अटल भरोसा तुझ पर मेरा,
ओ मेरे घनश्याम,
तेरी कृपा से चलती गाड़ी,
रुके ना कोई काम,
मेरा तो नाम तुमसे,
मेरी पहचान तुमसे।।
तर्ज – स्वर्ग से सुन्दर।
तेरे ही भरोसे बाबा,
निकलता हूं घर से,
ना हटता हूं पीछे,
किसी भी सफर से,
तेरा साथ हो फिर मेरा,
चाहे जो हो अंजाम,
तेरी कृपा से चलती गाड़ी,
रुके ना कोई काम,
मेरा तो नाम तुमसे,
मेरी पहचान तुमसे।।
तस्वीर तेरी,
दिल में बसी है,
तकदीर मेरी तेरे,
हाथों लिखी है,
पकड़ी कलाई और क्या तुझसे,
मांगू मेरे श्याम,
तेरी कृपा से चलती गाड़ी,
रुके ना कोई काम,
मेरा तो नाम तुमसे,
मेरी पहचान तुमसे।।
ना मिलता अगर तू,
कहां हम भी होते,
खाते जो ठोकर,
कहां जाकर रोते,
‘विक्की’ खुश है पाकर बाबा,
तेरा खाटू धाम,
तेरी कृपा से चलती गाड़ी,
रुके ना कोई काम,
मेरा तो नाम तुमसे,
मेरी पहचान तुमसे।।
अटल भरोसा तुझ पर मेरा,
ओ मेरे घनश्याम,
तेरी कृपा से चलती गाड़ी,
रुके ना कोई काम,
मेरा तो नाम तुमसे,
मेरी पहचान तुमसे।।
Singer – Vikas Agarwal Kanpur Wale
6394332715