बाबा कर दो विदा,
हमको तुम प्यार से,
दिन बिताए ख़ुशी से,
दरबार में, दरबार में,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।
तर्ज – बाबुल दे दो दुआ।
तेरे बच्चो को तुमसे,
ना शिकवा गिला,
हमको जो भी मिला,
तेरे दर से मिला,
कहते आँखों के आंसू,
अधिकार से, अधिकार से,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।
तेरी नगरी से दिल,
मेरा भरता नहीं,
अब बिछुड़ने को दिल,
तुझसे करता नहीं,
जाना फिर भी पड़ेगा,
ये दिल हार के, ये दिल हार के,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।
याद रखना मुझे,
भूल जाना नहीं,
मुझको दर पे बुलाना,
भुलाना नहीं,
तेरी किरपा रहे मेरे,
परिवार पे, परिवार पे,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।
जग में गुणगान,
तेरा प्रभु गाऊंगा,
जब बुलाओगे मैं,
दौड़ कर आऊंगा,
‘रोमी’ को सुख मिले तेरे,
दीदार से, दीदार से,
Bhajan Diary Lyrics,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।
बाबा कर दो विदा,
हमको तुम प्यार से,
दिन बिताए ख़ुशी से,
दरबार में, दरबार में,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।
Singer – Sardar Romi
ये भी देखे – पाछा जाता सांवरा।