बाबा मंदिर में तेरी,
एक सोने की तस्वीर,
देखे जाऊँ बाला जी,
मेरे नैना भरज्यां नीर,
बाबा मंदिर में तेरीं,
एक सोने की तस्वीर।।
तेरे भवन में आके ने,
तस्वीर निहारु बाबा,
कीड़ी सी चालं देही में,
तने पुकारूं बाबा,
मोटे मोटे नैन तेरे और,
बानर जिसा शरीर,
बाबा मंदिर में तेरीं,
एक सोने की तस्वीर।।
सारी दुनिया इस फोटो की,
बाबा हुई दीवानी,
किसे किसे नर पे बरसे,
तेरी रेहमत का यो पानी,
राम सिया ने भी दिखाये,
अपना सीना चीर,
बाबा मंदिर में तेरीं,
एक सोने की तस्वीर।।
देख तेरी तस्वीर हारगे,
भूत प्रेत अन्याई,
तेरे भक्त ने तेरे नाम की,
कर्ली खूब कमाई,
तेरे नाम तं डरते बाबा,
रोम तेरा महावीर,
बाबा मंदिर में तेरीं,
एक सोने की तस्वीर।।
अशोक भक्त प बाला जी,
तन्नै दोनों हाथ धरे सं,
गुहणे आले ने बाबा तेरे,
सारे नियम करे सं,
कौशिक तने बणाया बाबा,
भक्ति में अमीर,
बाबा मंदिर में तेरीं,
एक सोने की तस्वीर।।
बाबा मंदिर में तेरी,
एक सोने की तस्वीर,
देखे जाऊँ बाला जी,
मेरे नैना भरज्यां नीर,
बाबा मंदिर में तेरीं,
एक सोने की तस्वीर।।
गायक – नरेंद्र कौशिक जी।
प्रेषक – राकेश कुमार खरक जाटान(रोहतक)
9992976579