बाबा मेरा काम करोगे,
बोलो क्या लोगे,
सिर पर हाथ धरोगे,
बोलो क्या लोगे,
छोटी सी है नाव मेरी ओ बाबा जी,
इसको पार करोगे,
बोलो क्या लोगे,
बाबा मेरा काम करोगें,
बोलो क्या लोगे।।
ये जीवन चार दिन का है,
तुम्हारा साथ क्या मांगे,
बड़ी छोटी सी जिंदगानी,
तुम्हारा हाथ क्या मांगे,
लम्बी उम्र जो दोगे,
बोलो क्या लोगे,
सिर पर हाथ धरोगे,
बोलो क्या लोगे,
बाबा मेरा काम करोगें,
बोलो क्या लोगे।।
मेरी नैया पुरानी है,
मुझे उस पार जाना है,
बड़ा कमजोर हूँ बाबा,
तुम्हे माझी बनाना है,
सबको पार करोगे,
बोलो क्या लोगे,
सिर पर हाथ धरोगे,
बोलो क्या लोगे,
बाबा मेरा काम करोगें,
बोलो क्या लोगे।।
हजारो गम छुपाए है,
की लाखों बार रोये है,
मगर अफ़सोस बनवारी,
मेरे सरकार सोये है,
दिल की बात सुनोगे,
बोलो क्या लोगे,
सिर पर हाथ धरोगे,
बोलो क्या लोगे,
बाबा मेरा काम करोगें,
बोलो क्या लोगे।।
बाबा मेरा काम करोगे,
बोलो क्या लोगे,
सिर पर हाथ धरोगे,
बोलो क्या लोगे,
छोटी सी है नाव मेरी ओ बाबा जी,
इसको पार करोगे,
बोलो क्या लोगे,
बाबा मेरा काम करोगें,
बोलो क्या लोगे।।
गायक – अमित बंसल।