मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
तेरा प्यारा है दरबार,
आज मुझे दर्शन दे।।
चिंतामण सब चिंता हरते,
मंगलनाथ है मंगल करते,
तेरी उज्जैनी नगरी कमाल,
आज मुझे दर्शन दे,
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दें।।
काल भैरव से शक्ति मिलती,
हरसिद्धि माँ हर दुःख हरती,
यहाँ राधा के संग गोपाल,
आज मुझे दर्शन दे,
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दें।।
क्षिप्रा तट उज्जैन विराजे,
कालो के महाकाल निराले,
‘मनीष’ का पकड़ ले हाथ,
Bhajan Diary Lyrics,
आज मुझे दर्शन दे,
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दें।।
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
तेरा प्यारा है दरबार,
आज मुझे दर्शन दे।।
स्वर – मनीष तिवारी।