चमत्कार ये चमत्कार,
बाबोसा के चमत्कार,
करना है बस एक बार,
ग्यारह मंगलवार,
मिलकर सह परिवार,
करलो ग्यारह मंगलवार,
बाईसा संग तुम करलो,
ग्यारह मंगलवार
फिर देखो चमत्कार,
फिर देखो चमत्कार,
श्री बाबोसा भगवान के,
ग्यारह मंगलवार।।
अमंगल को मंगल करते,
ग्यारह मंगलवार,
तन के सारे कष्ट को,
पल में देते निवार,
शिक्षा में प्रथम वो आता,
जो करे मंगलवार,
कर्जदार का कर्ज मिटे,
भर जाते है भंडार,
निसंतान की गोद भरे,
जब होता चमत्कार,
मिलकर सह परिवार,
करलो ग्यारह मंगलवार,
बाईसा संग तुम करलो,
ग्यारह मंगलवार
फिर देखो चमत्कार,
फिर देखो चमत्कार,
श्रीबाबोसा भगवान के,
ग्यारह मंगलवार।।
“म” से ममतामयी बाईसा,
करे जब सिफारिश,
“ग” से गगन बरसाए,
खुशियो की बारिश,
“ल” से लक्ष्मी घर में आती,
रहे साथ हमेशा,
“व” से विश्वास है पक्का,
कृपा करें बाबोसा,
“र” से राहे मिले उसे,
जो आये दरबार,
मिलकर सह परिवार,
करलो ग्यारह मंगलवार,
बाईसा संग तुम करलो,
ग्यारह मंगलवार
फिर देखो चमत्कार,
फिर देखो चमत्कार,
श्रीबाबोसा भगवान के,
ग्यारह मंगलवार।।
व्रत करने का संकल्प,
जिसने लिया है धार,
निश्चित ही उसका,
बेड़ा होगा पार,
जुड़ा है जो भी बाबोसा से,
उसका सुखी परिवार,
बाबोसा के द्वार पे रोज,
होते चमत्कार,
‘दिलबर’ मंगलवार है करना,
हो जाओ तैयार,
मिलकर सह परिवार,
करलो ग्यारह मंगलवार,
बाईसा संग तुम करलो,
ग्यारह मंगलवार
फिर देखो चमत्कार,
फिर देखो चमत्कार,
श्रीबाबोसा भगवान के,
ग्यारह मंगलवार।।
चमत्कार ये चमत्कार,
बाबोसा के चमत्कार,
करना है बस एक बार,
ग्यारह मंगलवार,
मिलकर सह परिवार,
करलो ग्यारह मंगलवार,
बाईसा संग तुम करलो,
ग्यारह मंगलवार
फिर देखो चमत्कार,
फिर देखो चमत्कार,
श्री बाबोसा भगवान के,
ग्यारह मंगलवार।।
– गायक –
भजन सम्राट पदम श्री अनूप जलोटा जी।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365