बाबोसा की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करता है चूरूवाला,
करता है चूरूवाला,
मेरा नाम हो रहा है।।
तूफान हो या आंधी,
मेरी नाव चल रही है,
पतवार थामी तूने,
ये आगे बढ़ रही है,
बाबोसा ये करिश्मा,
सरेआम हो रहा है,
करता है चूरूवाला,
मेरा नाम हो रहा है।।
मेरे बाबोसा की मुझपे,
रहती सदा नजर है,
जब साथ है बाबोसा,
चिंता ना ही फिकर है,
मेरे दुखो का ये किस्सा,
तमाम हो रहा है,
करता है चूरूवाला,
मेरा नाम हो रहा है।।
बाबोसा की कृपा है,
बाईसा का है साया,
मेरी है खुशनसीबी,
दोनों को मैने पाया,
हर घर में अब ‘दिलबर’,
इनका धाम हो रहा है,
करता है चूरूवाला,
मेरा नाम हो रहा है।।
बाबोसा की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करता है चूरूवाला,
करता है चूरूवाला,
मेरा नाम हो रहा है।।
गायक – सूरज मेहता।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365
प्रेषक – श्री हर्ष व्यास मुम्बई।
(म्यूजिक डायरेक्टर एवम कंपोजर)
मो . 9820947184