बांके बिहारी मेरा,
तुम ही हो भजन,
कभी कम ना हो श्याम,
कभी कम ना हो श्याम,
तुम्हारी लगन,
बाँके बिहारी मेरा,
तुम ही हो भजन।।
तर्ज – बहुत प्यार करते है।
मेरे रास्तों के,
उजाले तुम्ही हो,
मस्ती भरे श्याम,
प्याले तुम्ही हो,
तुम्ही स्वर हो मोहन,
तुम्ही स्वर हो मोहन,
तुम्ही सरगम,
बाँके बिहारी मेरा,
तुम ही हो भजन।।
मीरा ने गाया,
तुमको रिझाया,
प्रेम में अमर होकर,
राधा ने पाया,
तुम्हें दिल की धड़कन,
तुम्हें दिल की धड़कन,
बना लेंगे हम,
बाँके बिहारी मेरा,
तुम ही हो भजन।।
जो भी मिला है,
बदौलत तुम्हारी,
तुम्हीं ने जगाई,
किस्मत हमारी,
तुम्हारे ही चरणों में,
तुम्हारे ही चरणों में,
‘हेमा’ मगन,
बाँके बिहारी मेरा,
तुम ही हो भजन।।
बांके बिहारी मेरा,
तुम ही हो भजन,
कभी कम ना हो श्याम,
कभी कम ना हो श्याम,
तुम्हारी लगन,
बाँके बिहारी मेरा,
तुम ही हो भजन।।
Singer – Devi Hemlata Shastri Ji
Bhake bhihari mera tum ho bhajan