तेरी लीला न्यारी है जग सु न्यारी,
तुझमे दुनिया है समाई सारी,
तेरे लिए दुनिया मैंने छोड़ी सारी,
मारा सेठ सांवरा की धन्य धरा,
जैसी और धरा अब कोई नही,
सांवरिया जैसा कोई नही,
बनवारी जैसा कोई नहीं,
इनके जैसा रंग रूप,
दुनिया में किसी का और नही,
सांवरिया जैसा कोई नही,
बनवारी जैसा कोई नही।।
है सूरत प्यारी मनमोहन थारी,
सारे जग सु निराली लीला थारी,
तेरे दर्शन को मैं दौड़ा आऊं,
और दौड़ मेरी कोई नही,
सांवरिया जैसा कोई नही,
बनवारी जैसा कोई नही,
इनके जैसा रंग रूप,
दुनिया में किसी का और नही,
सांवरिया जैसा कोई नही,
बनवारी जैसा कोई नही।।
दानव ने मारी मानव ने उभारी,
है श्रृष्टि सारी है पालन हारी,
मुझको तो भावे सावरा लीला थारी,
तेरे रूप रंग मे रंग जाऊ,
ना चढ़े ना मुझको रंग कोई,
सांवरिया जैसा कोई नही,
बनवारी जैसा कोई नही,
इनके जैसा रंग रूप,
दुनिया में किसी का और नही,
सांवरिया जैसा कोई नही,
बनवारी जैसा कोई नही।।
तेरी लीला न्यारी है जग सु न्यारी,
तुझमे दुनिया है समाई सारी,
तेरे लिए दुनिया मैंने छोड़ी सारी,
मारा सेठ सांवरा की धन्य धरा,
जैसी और धरा अब कोई नही,
सांवरिया जैसा कोई नही,
बनवारी जैसा कोई नहीं,
इनके जैसा रंग रूप,
दुनिया में किसी का और नही,
सांवरिया जैसा कोई नही,
बनवारी जैसा कोई नही।।
Singer – Mukesh Mahadeva
Upload By – Vijay Singh Ravna
8824634105