भजन डायरी एप्प

भजन डायरी मोबाइल एप्लीकेशन,

जय श्री कृष्णा मित्रो,

मुझे यह सुचना देकर बहुत ख़ुशी हो रही है की,
भजन डायरी की मोबाइल एप्लीकेशन,
(एंड्राइड तथा आईफोन के लिए)
अब गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल एप्प स्टोर पर निशुल्क उपलब्ध है।

आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से,
इन्हें अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते है।
(एप्प की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए FAQ जरुर पढ़े)

भजन डायरी मोबाइल एप्प डाउनलोड लिंक :

एंड्राइड एप्प (Google Play Store)

आईफोन एप्प (Apple App Store)



भजन डायरी मोबाइल एप्प की कुछ विशेषताएँ :

1. आप सभी भजन बिना इंटरनेट के भी पढ़ सकते है।
(केवल एक बार सम्पूर्ण श्रंखला लोड करना पड़ेगी।)

2. सभी भजनो के वीडियो देख सकते है।
(इसमें इंटरनेट की आवश्यकता है।)

3. अब आप अपने भजन जोड़ने के लिए प्रेषित कर सकते है।

4. अब नए भजन स्वतः ही अपडेट हो जाएंगे।
( केवल नए वर्शन पर।)

5. अपने पसंदीदा भजनों को एक फोल्डर में जोड़ सकते है।

6. श्रेणी में भजनो को खोज कर सकते है।
(बोलकर भी सर्च कर सकते है।)

7. अब अपने ‘पसंदीदा भजन’ फोल्डर के भजन अपने गूगल खाते से संचित कर सकते है।
(फोन बदलने या एप्प डिलीट हो जाने पर पुनः भजन उस फोल्डर में आ जाएँगे।)

8. वर्तमान में भजन डायरी एप्प में निम्नलिखित भजन श्रेणियों को सम्मिलित किया गया है –

1. फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स,
2. श्री कृष्ण भजन लिरिक्स,
3. शिव जी भजन लिरिक्स,
4. श्री राम भजन लिरिक्स,
5. हनुमान जी भजन लिरिक्स,
6. दुर्गा माता भजन लिरिक्स,
7. श्री गणेश भजन लिरिक्स,
8. श्री राधा मीराबाई भजन लिरिक्स,
9. साईं बाबा भजन लिरिक्स,
10. गुरुदेव भजन लिरिक्स,
11. राजस्थानी भजन लिरिक्स,
12. जैन भजन लिरिक्स
13. विविध भजन लिरिक्स,
14. देश भक्ति गीत लिरिक्स,
15. आरती और चालीसा संग्रह,

इसके अलावा इन प्रसिद्ध भजन गायकों के भजनों के अलग अलग फोल्डर भी भजन डायरी एप्प में उपलब्ध है –

1. विनोद अग्रवाल भजन लिरिक्स,
2. लखबीर सिंग लख्खा भजन लिरिक्स,
3. चित्र विचित्र भजन लिरिक्स,
4. पूर्णिमा दीदी भजन लिरिक्स,
5. संजय मित्तल भजन लिरिक्स,
6. मनीष तिवारी भजन लिरिक्स,
7. उमा लहरी भजन लिरिक्स,
8. संजू शर्मा भजन लिरिक्स,
9. प्रकाश माली भजन लिरिक्स,
10. प्रदीप के भजन लिरिक्स,
11. कन्हैया मित्तल भजन लिरिक्स,
12. शीतल पांडे भजन लिरिक्स
13. सौरभ मधुकर भजन लिरिक्स,
14. मुकेश बगड़ा भजन लिरिक्स,
15. जया किशोरी जी भजन लिरिक्स,
16. प्रकाश माली भजन लिरिक्स,
17. देवकी नंदन जी भजन लिरिक्स,
18. सुरभि चतुर्वेदी भजन लिरिक्स,
19. शुभम रूपम भजन लिरिक्स,
20. धीरज कांत भजन लिरिक्स,

नए संस्करण में निम्न भजन शृंखला को भी शामिल किया जाएगा –
1. बिंदु जी महाराज भजन लिरिक्स,
2. ब्रम्हानंद जी के भजन लिरिक्स,
3. राज पारीक भजन,
4. उपासना मेहता भजन,
5. रेशमी शर्मा भजन।
6. रजनी राजस्थानी भजन।
7. सरदार रोमी जी भजन।



हमारी कुछ अन्य ऍप (Android):

1. भक्ति स्टेटस एप्प –

2. राजस्थानी भजन ऍप –

3. हरियाणवी भजन डायरी –

4. फ़िल्मी तर्ज भजन ऍप –

मैं आशा करता हूँ की भजन डायरी वेबसाइट की तरह,
‘भजन डायरी एप्प’ और ये अन्य एप्प,
भी आपको पसंद आएगी।
अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो कृपया मुझे बताए।

आपका मित्र,
शेखर मौर्य
Email : [email protected]


भजन डायरी एप्प के विषय में कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)

प्रश्न – भजन डायरी में भजन कैसे जोड़े?
उत्तर – भजन डायरी में भजन जोड़ने के लिए आपको भजन का हिंदी लिरिक्स और उस भजन का Youtube Link प्रेषित करना होगा। भजन डायरी एप्प के मेनू में ही भजन जोड़ने का विकल्प दिया गया है।

प्रश्न – भजन डायरी में भजन जोड़ने की क्या शर्ते है?
उत्तर – भजन जोड़ने के लिए भजन के हिंदी लिरिक्स के साथ उसका Youtube Link अनिवार्य है। बिना विडियो लिंक के भजन नहीं जोड़ा जाएंगा। ध्यान रहे एक भजन एक ही बार जोड़ा जाएगा। भजन जोड़ने या ना जोड़ने का अंतिम निर्णय एडमिन लेते है।

प्रश्न – भजन जोड़ने में कितना समय लगता है? 
उत्तर – सामान्यतः 24 घंटो के अन्दर आपका भजन जोड़ दिया जाता है। आपके द्वारा भेजे गए भजन को हम चेक करते है की उसके कोई व्याकरण की गलती या और कुछ त्रुटी तो नहीं। कभी कभी यह समय कम या ज्यादा हो सकता है।

प्रश्न – भजन डायरी में पसंदीदा भजन फोल्डर के भजन संचित कैसे करे?
उत्तर – भजन डायरी के नए वर्शन में हमने भजन संचित करने का विकल्प दिया है। जब मेनू में आप इस विकल्प पर जाएँगे तब यह आपके ईमेल आईडी के बारे में पूछेगा। ईमेल सेलेक्ट करने के बाद आपको भजन संचित करे पर क्लिक करना है। इससे आपके पसंदीदा फोल्डर के सभी भजन हमारे सर्वर पर संचित कर लिए जाते है। ध्यान रहे आपको भजन डायरी एप्प डिलीट करने से पहले या फोन बदलने से पहले एप्प में इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

प्रश्न – पसंदीदा भजन फोल्डर के भजन पुनः कैसे प्राप्त करे?
उत्तर – हो सकता है किसी कारण वश भजन डायरी एप्प डिलीट हो जाए तब आपको मेनू में इस विकल्प पर आकर पुनः उसी ईमेल का उपयोग करके ‘भजन संचित करे’ बटन पर क्लिक करना होगा। एप्प एक बार बंद होगा और आपके पुराने संचित किए गए भजन पुनः पसंदीदा फोल्डर में आ जाएँगे।

प्रश्न – मेरी भजन डायरी में भजन के विडियो नहीं चल रहे है?
उत्तर – आप संभवतः भजन डायरी का पुराना वर्शन उपयोग कर रहे है। कृपया प्ले स्टोर पर जाकर एप्प को अपडेट कर लीजिए।

error: कृपया प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे