भजनो को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए,
मुझे मौत भी जो आए,
दरबार में ही आये,
भजनों को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए।।
तू कहे तो बन के काजल,
तेरी आँख में समाऊं,
तेरी कृपा से ही बाबा,
भजनों को गुनगुनाऊँ,
भजनों को गुनगुनाऊँ,
या काम ऐसा कर दे,
तेरे दिल को जो लुभाए,
भजनों को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए।।
मुझे आज मिल गई है,
जीवन की मेरी मंज़िल,
श्री श्याम मिल गए है,
बस में नहीं ये दिल,
बस में नहीं ये दिल,
‘आलिया बेटू’ पे जो है,
सब श्याम से मिला है,
भजनों को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए।।
कहते ‘रमन’ ये खुशियां,
तेरे नाम से लुटा दूँ,
तेरी श्याम अपने दिल में,
तस्वीर भी सजा दूँ,
तस्वीर भी सजा दूँ,
करनी करू मैं ऐसी,
मेरा श्याम मुस्कुराये,
भजनों को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए।।
भजनो को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए,
मुझे मौत भी जो आए,
दरबार में ही आये,
भजनों को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए।।
Singer – Betu & Allya Sharma
Lyricist – Radharaman Sharma
टिप – इस भजन को ‘तुझे प्यार करते करते’
तर्ज पर भी गाया जा सकता है।