भारत में फिर से आजा,
गव्वे चराने वाले,
भारत मे फिर से आजा,
गिरिवर उठाने वाले,
सोतो को फिर जगा जा,
गीता के गाने वाले,
भारत में फिर से आजा।।
दुःख द्वंद्व बढ़ रहे है,
दुष्काल पड़ रहे है,
फिर कष्ट सब मिटा जा,
बंसी बजाने वाले,
भारत मे फिर से आजा,
गिरिवर उठाने वाले।।
गूंजा था जिससे मधुबन,
नाचा था जिससे त्रिभुवन,
वो तान फिर सुना जा,
बंसी बजाने वाले,
भारत मे फिर से आजा,
गिरिवर उठाने वाले।।
है ‘राधेश्याम’ निर्बल,
जन तेरे भक्त वत्सल,
बिगड़ी को फिर बना जा,
बिगड़ी बनाने वाले,
Bhajan Diary Lyrics,
भारत मे फिर से आजा,
गिरिवर उठाने वाले।।
भारत में फिर से आजा,
गव्वे चराने वाले,
भारत मे फिर से आजा,
गिरिवर उठाने वाले,
सोतो को फिर जगा जा,
गीता के गाने वाले,
भारत में फिर से आजा।।
Singer – Ganpat Ji Panchva
https://youtu.be/olE84C-E6JA