डमरू बजा रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
होकर मस्त मलंग उमंग में,
नाच रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
डमरू बजा रहें भोले।।
सारी चिंता हरने वाले,
मुक्त पाप से करने वाले,
सारी चिंता हरने वाले,
मुक्त पाप से करने वाले,
समसानो की रमा के धूनी,
उडा रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
डमरू बजा रहें भोले।।
जोगी ये मेरा मतवाला,
पल में पी गया विष का प्याला,
जोगी ये मेरा मतवाला,
पल में पी गया विष का प्याला,
देखो इन का ढंग निराला,
दिखा रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
डमरू बजा रहें भोले।।
सुरेन्द्र सिंह जो शरण में आता,
जीवन का वो हर सुख पाता,
सुरेन्द्र सिंह जो शरण में आता,
जीवन का वो हर सुख पाता,
झोली से खुशीयां ये अपनी,
लुटा रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
डमरू बजा रहें भोले।।
डमरू बजा रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
होकर मस्त मलंग उमंग में,
नाच रहे भोले,
डमरू बजा रहें भोले,
डमरू बजा रहें भोले।।
गायक / प्रेषक – सुरेन्द्र सिंह निठौरा।
9999641853