दौलत तो नहीं मुझको,
चरणों में जगह देना,
अब अगले जन्म में श्याम,
अब अगले जन्म में श्याम,
मुझे पुष्प बना देना,
दौलत तो नहीं मुझकों,
चरणों में जगह देना।।
पुष्प बनाकर के,
चरणों में जगह देना,
रज चरणों की पा लूँ,
मेरे भाग्य जगा देना,
अब अगले जन्म में श्याम,
मुझे पुष्प बना देना,
दौलत तो नहीं मुझकों,
चरणों में जगह देना।।
पल भर के लिए ही भले,
गले हार बना लेना,
धड़कन मैं तेरी सुन लूँ,
सिने से लगा लेना,
अब अगले जन्म में श्याम,
मुझे पुष्प बना देना,
दौलत तो नहीं मुझकों,
चरणों में जगह देना।।
ये पा करके गर श्याम,
अभिमान जो आ जाए,
मुझे कलियाँ बना करके,
भक्तों में बटा देना,
अब अगले जन्म में श्याम,
मुझे पुष्प बना देना,
दौलत तो नहीं मुझकों,
चरणों में जगह देना।।
हे दानी दयालु श्याम,
जल्दी से क्षमा करना,
जब भक्त चढ़ाए इसे,
फिर पास बुला लेना,
अब अगले जन्म में श्याम,
मुझे पुष्प बना देना,
दौलत तो नहीं मुझकों,
चरणों में जगह देना।।
‘संजू’ कहे मेरे श्याम,
दिल में ही सदा रखना,
कही पर भी जगह देना,
नजरों से गिराना ना,
अब अगले जन्म में श्याम,
मुझे पुष्प बना देना,
दौलत तो नहीं मुझकों,
चरणों में जगह देना।।
दौलत तो नहीं मुझको,
चरणों में जगह देना,
अब अगले जन्म में श्याम,
अब अगले जन्म में श्याम,
मुझे पुष्प बना देना,
दौलत तो नहीं मुझकों,
चरणों में जगह देना।।
Singer – Manoj Mishra