दे दो थोड़ा प्यार राधा रानी,
तुम करुणा की भण्डार श्यामा प्यारी।।
मेरी छोटी सी विनती मानो ना,
चरणों में हमें बिठा लो ना,
मेरी छोटी सी विनती मानो ना,
चरणों में हमें बिठा लो ना,
कर दो इतना उपकार राधा रानी,
तुम करुणा की भण्डार श्यामा प्यारी,
दे दों थोड़ा प्यार राधा रानी,
तुम करुणा की भण्डार श्यामा प्यारी।।
इस जग से मुझे बचा लो ना,
अपनी ही लगन लगा दो ना,
इस जग से मुझे बचा लो ना,
अपनी ही लगन लगा दो ना,
कर दो बेड़ा ये पार राधा रानी,
तुम करुणा की भण्डार श्यामा प्यारी,
दे दों थोड़ा प्यार राधा रानी,
तुम करुणा की भण्डार श्यामा प्यारी।।
ये ‘चित्र विचित्र’ तुम्हारे है,
तुझ बिन हम बेसहारे है,
ये ‘चित्र विचित्र’ तुम्हारे है,
तुझ बिन हम बेसहारे है,
मेरा दूर करो अंधकार राधा रानी,
तुम करुणा की भण्डार श्यामा प्यारी,
दे दों थोड़ा प्यार राधा रानी,
तुम करुणा की भण्डार श्यामा प्यारी।।
दे दो थोड़ा प्यार राधा रानी,
तुम करुणा की भण्डार श्यामा प्यारी।।
स्वर – श्री चित्र विचित्र महाराज जी।