दिख रहा जितना भी ये सब संसार है,
ये सब राधा रानी का परिवार है।bd।
कीरत कुंवरी भानु दुलारी,
श्री राधा सरकार हमारी,
बरसाने में श्री राधा दरबार है,
ये सब राधा रानी का परिवार है।bd।
श्री राधा आधार जगत का,
राधा नाम है सार जगत का,
कण कण में श्री राधे का दीदार है,
ये सब राधा रानी का परिवार है।bd।
वृन्दावन की रानी राधा,
ब्रजमंडल महारानी राधा,
राधा नाम की हो रही जयजयकार है,
ये सब राधा रानी का परिवार है।bd।
मधुफरी आह्लादिनी शक्ति,
बल बुद्धि देती वर भक्ति,
श्री राधा कर देती भव से पार है,
ये सब राधा रानी का परिवार है।bd।
दिख रहा जितना भी ये सब संसार है,
ये सब राधा रानी का परिवार है।bd।
स्वर – श्री चित्र विचित्र जी महाराज।