दिल श्याम धणी पे डोला,
दीदार के लिए,
दिल सांवरिया पे डोला,
दीदार के लिए,
चला खाटू वाले श्याम धनी के,
द्वार के लिए,
दिल श्याम धनी पे डोला,
दीदार के लिए,
दिल सांवरिया पे डोला,
दीदार के लिए।bd।
लेकर आया है बहार,
मेरे जीवन में खाटू वाला,
बन गए है बिगड़े काम सभी,
किस्मत का खुल गया ताला,
दिल करता है सांसों के संग,
जपूं मैं उसकी माला,
तन मन में उस तरह बसा है,
बाबा खाटू वाला,
अब न जगह रही ना,
इस संसार के लिए,
दिल श्याम धणी पे डोला,
दीदार के लिए,
दिल सांवरिया पे डोला,
दीदार के लिए।bd।
कुछ वक्त पहले बाबा का,
मैं नाम तलक ना जाना,
ना ही उसका जाप किया,
ना ही उसको माना,
लेकिन उसकी शक्ति को,
इस तरह आज पहचाना,
छोड़ के सारी दुनिया को,
मैं उसका हुआ दीवाना,
पागल-सा फिरा हूं,
उसके प्यार के लिए,
दिल श्याम धनी पे डोला,
दीदार के लिए,
दिल सांवरिया पे डोला,
दीदार के लिए।bd।
खाटू वाले श्याम धनी का,
बोल के जय-जयकारा,
मुन्ना बाज सिहाने वाला,
भजन लिखे है प्यारा,
श्याम शरण में जीवन बीते,
अब तो मेरा सारा,
पवन कृष्णा जीते जी,
ना श्याम का छोड़े द्वारा,
करता रहे दर्शन,
उद्धार के लिए,
दिल श्याम धनी पे डोला,
दीदार के लिए,
दिल सांवरिया पे डोला,
दीदार के लिए।bd।
दिल श्याम धणी पे डोला,
दीदार के लिए,
दिल सांवरिया पे डोला,
दीदार के लिए,
चला खाटू वाले श्याम धनी के,
द्वार के लिए,
दिल श्याम धनी पे डोला,
दीदार के लिए,
दिल सांवरिया पे डोला,
दीदार के लिए।bd।
Singer – Pawan Krishna