दूल्हा बने है महाकाल राजा,
श्लोक – ओम तत्पुरुषाय विद्महे,
महादेवाय धीमहि,
तन्नो रुद्र प्रचोदयात।
मची है धूम सारे जगत में,
मची है धूम सारे जगत में,
दूल्हा बने है महाकाल राजा,
नंदी पे आए करके सवारी,
नंदी पे आए करके सवारी,
दूल्हा बने हैं महाकाल राजा,
आए भस्म रमाकर,
जटा में चंद्र सजाकर,
हो माँ गौरा के प्यारे,
औघड़दानी शंकर,
जो इनके दर्शन पाता,
कभी खाली ना जाता,
सभी कष्टों को हरते,
शंभूनाथ भयंकर,
आया है शुभ दिन खुशियां मनाओ,
आया है शुभ दिन खुशियां मनाओ,
दूल्हा बने हैं महाकाल राजा,
मची है धूम सारे जगत में,
दूल्हा बने हैं महाकाल राजा।bd।
दर्शन पाने को हर्षित है,
जन जन का मन आज तो देखो,
दूल्हा बने हैं आज हमारे,
भोले शंकर आज तो देखो,
भूतों की बारात है,
संग नंदी जी भी साथ है,
गौरा जी से ब्याह रचाने,
आए भोलेनाथ है,
आया है शुभ दिन खुशियां मनाओ,
आया है शुभ दिन खुशियां मनाओ,
दूल्हा बने हैं महाकाल राजा।bd।
मची है धूम सारे जगत में,
मची है धूम सारे जगत में,
दूल्हा बने है महाकाल राजा,
नंदी पे आए करके सवारी,
नंदी पे आए करके सवारी,
दूल्हा बने हैं महाकाल राजा,
आए भस्म रमाकर,
जटा में चंद्र सजाकर,
हो माँ गौरा के प्यारे,
औघड़दानी शंकर,
जो इनके दर्शन पाता,
कभी खाली ना जाता,
सभी कष्टों को हरते,
शंभूनाथ भयंकर,
आया है शुभ दिन खुशियां मनाओ,
आया है शुभ दिन खुशियां मनाओ,
दूल्हा बने हैं महाकाल राजा,
मची है धूम सारे जगत में,
दूल्हा बने हैं महाकाल राजा।bd।
देखे – दूल्हा बने है बाबा उज्जैन की नगरी में।
Singer – Gajendra Pratap Singh