दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है,
आंसू भी इतने पास ना,
आंसू भी इतने पास ना,
जितना तू पास है,
दुनियाँ में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।bd।
जीवन बना दिया प्रभु,
तुमने गरीब का,
पासा पलट के रख दिया,
मेरे नसीब का,
जीवन में जो चमक रहा,
जीवन में जो चमक रहा,
तेरा प्रकाश है,
दुनियाँ में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।bd।
खामोश है मुसीबतें,
कुछ भी ना है फिकर,
जीवन में जबसे चल रहा,
तेरा प्रभु जिकर,
चलती है तुमसे धड़कने,
चलती है तुमसे धड़कने,
तुझसे ही सांस है,
दुनियाँ में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।bd।
नज़रों का खेल सांवरे,
तुमने सीखा दिया,
जग में जो जिसको ढूंढता,
उससे मिला दिया,
नौकर बना ‘कपिल’ प्रभु,
नौकर बना ‘कपिल’ प्रभु,
और मालिक तू ख़ास है,
दुनियाँ में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।bd।
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है,
आंसू भी इतने पास ना,
आंसू भी इतने पास ना,
जितना तू पास है,
दुनियाँ में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।bd।
Singer – Ayush Somani