दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।।
हो जाते है जिसके अपने पराये,
हनुमान उसको कंठ लगाये,
जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा,
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।।
दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो वश में नहीं है,
जो चीज मांगो पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी,
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।।
कट जाये संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में,
‘लख्खा’ की बातों को झूठ मत मानो,
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में,
और देवता चित्त ना धरही।
हनुमत से ही सर्व सुख करही।।
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।।
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।।
संकट कटे मिटे सब पीरा।
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा।।
आनंद प्रदान करने वाला प्रभु का भजन जय श्री राम जय हनुमान
Ye bhajan soon kr aisa lagta hai ki saakshat hanuman prabhu mere saamne viraaje hai. Jai SriRam Jai SriHanumanji..