दुनिया ठुकराए,
तू अपना ले मेरे श्याम।
दोहा – सारी दुनिया देख ली,
तुझसा नहीं कोई,
ओ मेरे सांवरिया,
मेरी ये अर्ज़ी है थोड़ी।
आई शरण तेरी,
बिगड़ी बना दे घनश्याम,
दुनिया ठुकराए,
तू अपना ले मेरे श्याम।।
तर्ज – सोलह बरस की।
खाटू की गलियों में बाबा,
तेरी जयकार लगे,
मेरे तो होंठों पे बाबा,
तेरे गुणगान जगे,
मेरी हर सांस में श्याम,
बस तेरा नाम हो,
मेरे सफर के साथी,
मोहन को प्रणाम,
दुनियाँ ठुकराए,
तू अपना ले मेरे श्याम।।
इतनी औकात ना थी,
तूने सब कुछ दिया,
सर पे छत भी नहीं था,
तूने एक घर दिया,
सारे रिश्तों ने बाबा,
मुझको बस ग़म दिया,
तू ही सहारा मेरा,
तू ही मेरा प्रिया,
तुझसे लगी लगन,
उस लगन को सलाम,
दुनियाँ ठुकराए,
तू अपना ले मेरे श्याम।।
आई शरण तेरी,
बिगड़ी बना दे घनश्याम,
दुनियाँ ठुकराए,
तू अपना ले मेरे श्याम।।
Singer – Shweta Agarwal