एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना,
मेरी बीच भवर में नैया,
अब ना छोड़ना,
ना छोड़ना ना छोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।bd।
तर्ज – कब तक चुप बैठे।
इस झूठे जग ने बाबा,
हर पल मुझको ठुकराया,
जो भी थे मेरे अपने,
कोई मेरे काम ना आया,
मैं तेरे भरोसे बैठा,
दिल ना तोड़ना,
ना तोड़ना ना तोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।bd।
देखी है दुनियादारी,
दुनिया के रंग निराले,
मेरी बीच भवर में नैया,
बिन तेरे कौन संभाले,
बन जाओ खिवैया,
बीच भवर ना छोड़ना,
ना छोड़ना ना छोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।bd।
हम दर दर भटक रहे है,
एक तुमसे आस लगाए,
इतनी तू किरपा करना,
हर ग्यारस खाटू आए,
देखे ये दुनिया,
ऐसा रिश्ता जोड़ना,
हां जोड़ना हा जोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।bd।
तेरे अटके काम बनेंगे,
खाटू की कर तैयारी,
‘संजय भोली’ संग गूंजे,
आवाज ‘पवन’ की प्यारी,
हो गई है श्याम से यारी,
भाए और ना,
हां और ना हां और ना,
Bhajan Diary Lyrics
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।bd।
एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना,
मेरी बीच भवर में नैया,
अब ना छोड़ना,
ना छोड़ना ना छोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।bd।
Singer – Pawan Krishna
Lyrics – Sanjay Bholi